लोकसभा चुनाव 2024: आम आदमी पार्टी के मेयर और डिप्टी मेयर प्रत्याशी ने किया नामांकन, जीत का बड़ा दावा
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने गुरुवार को अपने मेयर पद के दोनों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। जिसके बाद मेयर पद के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया।
आप के एमसीडी मेयर पद के उम्मीदवार महेश खींची और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार रविंद्र भारद्वाज ने नामांकन किया है। नामांकन दाखिल करने से पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ दोनों प्रत्याशियों ने सीपी स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में बजरंग बली के दर्शन-पूजन किए।
आम आदमी पार्टी ने महेश कुमार खींची को मेयर के लिए और रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार बनाया है। महेश खींची देवनगर वार्ड (84) से पार्षद हैं। वहीं, भारद्वाज अमन विहार वार्ड (41) से पार्षद हैं। बीजेपी ने अभी तक मेयर चुनाव में अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने प्रेसवार्ता करने दोनों प्रत्याशियों के नाम की घोषण की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल और आप के उदय के बाद काम की राजनीति शुरू हुई। दूसरी तरफ बीजेपी की नकारात्मक राजनीति से लोग दूर होते गए। दूसरी बार विधानसभा चुनाव हारने के बाद उन्होंने षड्यंत्र करना शुरू किया।
एमसीडी में आप के पास 134 पार्षद हैं। इसके अलावा 1 निर्दलीय, 3 राज्यसभा सांसद और 13 विधायकों को भी वोटिंग का अधिकार है। वहीं, बीजेपी के पास 104 पार्षद, 1 निर्दलीय, 7 सांसद, 1 विधायक और 10 मनोनीत सदस्य हैं।
एमसीडी में कांग्रेस के 9 पार्षद हैं। मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होगा। इस बार आम आदमी पार्टी ने अपने दोनों कैंडिडेट बदल दिए हैं। अभी तक आप की शैली ओबेरॉय मेयर पद पर आसीन हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 April 2024 7:28 PM IST