लोकसभा चुनाव 2024: टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व करने वाले लोग दिल्ली वालों के प्रति कितने जिम्मेदार होंगे? मनोज तिवारी
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली की उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट को लेकर मुकाबला अब रोचक होता नजर आ रहा है। कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से कन्हैया कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मनोज तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कांग्रेस द्वारा कन्हैया कुमार को इस सीट से टिकट दिए जाने पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व करने वाले लोग, दिल्ली और दिल्ली वालों के प्रति कितने जिम्मेदार होंगे?
मनोज तिवारी ने कहा कि इस चुनाव में जो लोग 40 दिनों के भ्रमण पर आए हैं, वह लोग आएंगे तो हमारे क्षेत्र में 14,600 करोड़ का जो कार्य हुआ है, उसे देखेंगे। वैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग का नेतृत्व करने वाले लोग दिल्ली वालों के प्रति कितने जिम्मेदार हो सकते हैं, जो देश या सेना का सम्मान नहीं कर सकते हैं?
उन्होंने आगे कहा कि फिर भी आएंगे तो देखेंगे। कैसे पहली बार क्षेत्र में मेट्रो लाई जाती है, कैसे पहली बार सेंट्रल स्कूल लाया जाता है, पहली बार रेलवे स्टेशन लाया जाता है, कैसे पहली बार पासपोर्ट ऑफिस बना दिया जाता है, कैसे नदी पर सिग्नेचर ब्रिज बनाकर तैयार किया जाता है, ये सब कुछ तो देखेंगे ही और हमें पूरा विश्वास है, कांग्रेस जिसने हमेशा इस नार्थ ईस्ट क्षेत्र को इग्नोर किया, उसको जरूर दिख जाएगा कि 14,600 करोड़ का काम कोई सांसद कैसे कर देता है।
अगर भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी की बात करें तो उन्होंने दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से 2014 और 2019 में लगातार दो बार चुनाव में जीत हासिल की है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 April 2024 1:57 PM IST