राजनीति: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी की सात उम्मीदवारों एक और सूची
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी। सपा ने इस लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
पार्टी ने फूलपुर से अमरनाथ मौर्य और श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा को टिकट दिया है। वहीं, डुमरियागंज से भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी को टिकट दिया है। वह पूर्वांचल के बाहुबली नेता रहे हरिशंकर तिवारी के बेटे हैं। इसके अलावा संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को चुनाव मैदान में उतारा है।
सपा की इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चर्चित नाम बाबू सिंह कुशवाहा का है। पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। बाबू सिंह कुशवाहा पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनआरएचएम घोटाले का आरोप लगा हैं। सीबीआई ने इस घोटाले से जुड़े कई मामलों में उन्हें आरोपी बनाया है। बाबू सिंह काफी समय तक जेल में बंद भी रहे।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरण में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 26 मई, छठे चरण के लिए 25 मई, सातवें और आखिरी चरण के लिए एक जून को वोटिंग होगी।
चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 April 2024 2:56 PM IST