लोकसभा चुनाव 2024: जीतन राम मांझी के समर्थन में सीएम नीतीश की मेगा रैली, बोले- 'पति-पत्नी राज में नहीं हुआ कोई काम'
गया, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। गया लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर बड़ा हमला बोला।
गया के बाराचट्टी पहुंचे सीएम नीतीश ने कहा कि पति-पत्नी के राज में कोई काम नहीं हुआ। 2005 में हमारी सरकार बनने के बाद बिहार में विकास के तमाम काम हुए। इस बार बिहार की सभी 40 सीट जीतनी है और देश भर में हम लोग 400 के पार जाएंगे और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।
मतदाताओं को आगाह करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि किसी के बहकावे में नहीं आएं। हमने पूरा काम किया है और आगे भी काम करते रहेंगे। जनसभा में मौजूद लोगों को भरोसा देते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अब वो कहीं नहीं जाने वाले हैं। केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर बिहार में विकास का काम कर रही है।
लालू यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आप उन लोगों को याद करिए, जिन लोगों ने राज्य की सत्ता पर लगातार 15 साल राज किया। हमारी सरकार से पहले इन लोगों का ही शासन रहा। पति-पत्नी ने सरकार में रहते हुए क्या किया? इनके शासनकाल में कोई काम नहीं हुआ। मैंने इसे खुद देखा है। डर के मारे शाम के समय कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकलता था, ऐसा माहौल था। हम लोग प्रदेश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। देश और राज्य का विकास अब तेज गति से होगा।
इस मौके पर प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमारे लिए भी बहुत कुछ किया है। यदि वह नहीं होते तो मैं मुख्यमंत्री नहीं बन सकता था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 April 2024 6:21 PM IST