लोकसभा चुनाव 2024: बालाघाट में पीएम मोदी को भेंट की गई मोरपंख वाली टोपी, कारीगर ने जाहिर की खुशी
बालाघाट, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। 9 अप्रैल को जब पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के बालाघाट में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो मंच पर मौजूद भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक खास टोपी पहनाई।
इस टोपी में जिले के किसानों और उनकी स्थानीय संस्कृति को उकेरा गया था, जो जनसभा में आम जनता के साथ-साथ सोशल मीडिया पर सुर्खियों के केंद्र में रहा।
दरअसल, यह टोपी खेतों में परहा लगाने वाली महिलाओं द्वारा बारिश से बचने के लिए पहनी जाती है। इस टोपी को देखने के बाद कहा जा सकता है कि यह इसका छोटा स्वरूप था। जिसमें, कृषि प्रधान बालाघाट जिले की पहचान धान और गेंहू की बाली, दीपावली में गोवारी नृत्य के दौरान कवड़ियों की पहनी जाने वाली पोशाक और आदिवासी नृत्य में सिर पर बांधे जाने वाले मोरपंख की झलक दिखाई दे रही थी।
इस टोपी को बनाने में पूरे चार से पांच घंटे लगे, जिसे बालाघाट के एक ज्वेलर्स ने तैयार किया है। कारीगर पुरूषोत्तम पाटकर का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के उसके हाथों से डिजाइन की गई टोपी पहनने से उसकी 25 सालों की मेहनत सफल हो गई।
पुरूषोत्तम पाटकर बताते हैं कि किसी ने उन्हें बांस और पलसे की पत्ती से बनी सादी टोपी लाकर दिया और कहा कि इस टोपी को प्रधानमंत्री को पहनना है, इसे अच्छे से डिजाइन कर दो।
उन्होंने आगे बताया कि काफी सोचने के बाद इस टोपी को धान उत्पादक बालाघाट की पहचान और इसकी संस्कृति पर डिजाइन करने का फैसला करते हुए मैंने टोपी डिजाइन करनी शुरू की, जिसमें मैंने धान और गेंहू की बाली के साथ कौड़ी और भगवा कलर की जरी का उपयोग कर उसके ऊपर मोरपंख लगा दिए। इसमें लगभग चार से पांच घंटे लगे।
उन्होंने आगे कहा कि मुझे विश्वास नहीं था कि मेरी डिजाइन की गई टोपी प्रधानमंत्री मोदी पहनेंगे, लेकिन, जब उन्होंने यह टोपी पीएम मोदी को पहनते देखी तो लगा कि मेरी 25 सालों की मेहनत सफल हो गई।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 April 2024 8:50 PM IST