लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में 'मछली' पर सियासत, भाजपा ने दागे सवाल तो तेजस्वी यादव ने दिया जवाब

बिहार में मछली पर सियासत, भाजपा ने दागे सवाल तो तेजस्वी यादव ने दिया जवाब
नवरात्रि के पहले दिन राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के मछली खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद बिहार की राजनीति का तापमान बढ़ गया है।

पटना, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। नवरात्रि के पहले दिन राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के मछली खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद बिहार की राजनीति का तापमान बढ़ गया है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा नेता हमलावर हो गए। भाजपा के हमले का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वे भाजपा के नेताओं का आईक्यू टेस्ट कर रहे थे। भाजपा नेताओं का आईक्यू टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। पोस्ट में तिथि भी डाला हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम?

दरअसल, राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार की रात मछली खाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने नवरात्रि में मछली खाने को लेकर तेजस्वी यादव पर सवाल खड़े किए।

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग सनातन की संतान बनते हैं, लेकिन, उन्हें सनातन के संस्कारों की जानकारी नहीं होती। खानपान पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पवित्र माह सावन में मटन बनाना, खाना और खिलाना और उसके बाद नवरात्रि में मछली खाते वीडियो को शेयर करके तेजस्वी यादव क्या दिखाना चाहते हैं?

उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति, वोट के लिए इतनी गिरावट अच्छी बात नहीं। अपने धर्म, समाज, राष्ट्र और अपने संस्कार पर गर्व महसूस होना चाहिए, उसको लज्जित करना कहीं से उचित नहीं है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 April 2024 10:29 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story