लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग की विचारधारा दर्शाता है सीएम धामी

कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग की विचारधारा दर्शाता है  सीएम धामी
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो चुका है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने धूमाकोट पहुंचे।

धूमाकोट (पौड़ी गढ़वाल), 9 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो चुका है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने धूमाकोट पहुंचे।

भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि धूमाकोट आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करता हूं। जनता के मूड और उत्साह से डबल इंजन सरकार की लोकप्रियता और विश्वास स्पष्ट दिखाई दे रही है।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की नीतियों से प्रभावित है। आज हर वर्ग का विकास हो रहा है। हमारा उत्तराखंड भी लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ता जा रहा है। आज सभी को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और डबल इंजन की सरकार पर भरोसा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणापत्र मुस्लिम लीग की विचारधारा को दर्शाता है। तुष्टिकरण को बढ़ावा देना कांग्रेस की नीति का हिस्सा है, जिसे जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अगले पांच सालों में विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति होगा। यह भारत के भविष्य का सुनहरा मार्ग तय करने वाला और विकसित भारत के संकल्प को नए आयाम देने वाला चुनाव है। डबल इंजन सरकार की सेवा आम जनता तक पहुंच रही है, जनसभा में जनता का यह उत्साह इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

जनसभा में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक लैंसडाउन दिलीप रावत, जिला अध्यक्ष कोटद्वार वीरेंद्र सिंह रावत समेत अन्य पार्टी नेता भी मौजूद रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 April 2024 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story