अपराध: सीमा हैदर ने पाकिस्तानी मीडिया की लगा दी जमकर 'क्लास', मारपीट के वीडियो को बताया अफवाह

सीमा हैदर ने पाकिस्तानी मीडिया की लगा दी जमकर क्लास, मारपीट के वीडियो को बताया अफवाह
सोशल मीडिया पर सीमा हैदर की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा हैदर के शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं। इस वीडियो में सीमा हैदर खुद के साथ हुई मारपीट को दिखाकर छुटकारा पाने की बात कहती हुई नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। सोशल मीडिया पर सीमा हैदर की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा हैदर के शरीर पर चोट के निशान दिख रहे हैं। इस वीडियो में सीमा हैदर खुद के साथ हुई मारपीट को दिखाकर छुटकारा पाने की बात कहती हुई नजर आ रही हैं।

मामले को तूल पकड़ता देख सीमा हैदर की तरफ से वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में सीमा हैदर की ओर से कहा गया है कि कुछ पाकिस्तानी न्यूज चैनल झूठ बोल रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया चैनल रमजान के पवित्र महीने में भी झूठ फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। मेरे पति सचिन हमारा ख्याल रखते हैं और मेरे बच्चों से भी वो बेहद प्यार करते हैं।

वीडियो में सीमा हैदर यह कहती हुई नजर आ रही हैं कि योगी सरकार के संरक्षण में कोई भी महिला यूपी में दुखी नहीं रह सकती। मैंने करवा चौथ का व्रत रखा है। अपने वकील भाई एपी सिंह को राखी बांधी है। ऐसे में ये सोचना भी गलत है कि ऐसा मेरे साथ कुछ हो सकता है।

सीमा ने कहा कि वह अपने पति सचिन के परिवार के साथ बेहद खुश है। सीमा हैदर ने इस तरह के वायरल वीडियो और अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो में सीमा अपने साथ मारपीट के बाद चोट के निशान दिखाते हुए वीडियो बना रही है। वीडियो में सीमा हैदर अपने चेहरे और हाथों पर चोट के निशान दिखा रही है। जिसके बाद वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अब इस पूरे मामले में सीमा हैदर की ओर से तस्वीर साफ कर दी गई है। सीमा हैदर ने इस फर्जी वीडियो पर करारा जवाब देते हुए फेक न्यूज से बचने की बात कही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 April 2024 2:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story