लोकसभा चुनाव 2024: कंगना रनौत ने सुभाष चंद्र बोस को पहला पीएम बताने पर दी सफाई
नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने हाल ही में एक न्यूज चैनल के प्रोग्राम में सुभाष चंद्र बोस को आजाद भारत का प्रथम प्रधानमंत्री बोल दिया था।
इसके बाद से कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर विपक्ष के नेताओं से लेकर यूजर्स तक ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उनके जनरल नॉलेज पर भी सवाल उठाने शुरू कर दिए। इसी बीच अब कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुभाष चंद्र बोस को आजाद भारत का पहला पीएम बताने पर सफाई दी। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक्स पर लिखा, ''वे सभी जो मुझे भारत के पहले प्रधानमंत्री को लेकर ज्ञान दे रहे हैं, इस स्क्रीन शॉट को अवश्य पढ़ें, यहां उन लोगों के लिए कुछ सामान्य ज्ञान है, वे सभी प्रतिभाशाली लोग जो मुझे कुछ शिक्षा प्राप्त करने के लिए कह रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि मैंने 'इमरजेंसी' नामक एक फिल्म लिखी है, अभिनय और निर्देशित भी किया है। जो मुख्य रूप से नेहरू परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, इसलिए कृपया कोई मुझे इस विषय से अनभिज्ञ समझने की कोशिश ना करें।''
इसके अलावा कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में खबर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इस लेख में लिखा है कि 21 अक्टूबर 1943 को ही सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति की हैसियत से स्वतंत्र भारत की अस्थायी सरकार बनाई थी। जिसे 11 देशों की सरकारें, जिसमें जर्मनी, जापान, फिलीपींस, कोरिया, चीन, इटली, मान्चुको और आयरलैंड की तरफ से मान्यता दी गई थी। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह इस अस्थायी सरकार को जापान ने दे दिए। कैप्टन लक्ष्मी सहगल आजाद हिंद सरकार में महिला मामलों की मंत्री थीं। डॉ. लक्ष्मी स्वामीनाथन 'रानी झांसी रेजिमेंट' की पहली कैप्टन भी बनीं थी।
--आईएएनएस
एसके/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 April 2024 6:53 PM IST