राजनीति: संजय सिंह अन्य विधायकों के साथ पहुंचे राजघाट, बापू का लिया आशीर्वाद
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के परिवार से मुलाकात की। आप सांसद पार्टी के दफ्तर भी पहुंचे। गुरुवार को संजय सिंह ने राजघाट पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का आशीर्वाद लिया।
संजय सिंह ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे।
राजघाट से बाहर निकलकर संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाला गया है, दूसरे विपक्षी नेताओं को भी जेल में डालने की तैयारी है। यह तानाशाही की शुरुआत है, यह लोकतंत्र और देश के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है। इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए हम बापू से आशीर्वाद मांगने राजघाट आए हैं।
संजय सिंह ने कहा कि बापू ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। उस वक्त बोलने की आजादी नहीं थी। आज आजादी के 77 साल बाद वैसी ही स्थिति है। मैंने बापू की समाधि के पास यह प्रार्थना की है कि हे राष्ट्रपिता, आप जहां कहीं भी हैं, इस सरकार को समझ देने का काम करें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 April 2024 3:52 PM IST