लोकसभा चुनाव 2024: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता के बयान पर भड़की भाजपा, जेल भेजने की मांग की

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता के बयान पर भड़की भाजपा, जेल भेजने की मांग की
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए विवादित बयान पर वित्त मंत्री ओपी. चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मैं भी मोदी हूं, मुझे लाठी मारो।

रायपुर, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए विवादित बयान पर वित्त मंत्री ओपी. चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मैं भी मोदी हूं, मुझे लाठी मारो।

दरअसल, मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने राजनांदगांव में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी को लेकर विवादित बयान दिया था।

नेता प्रतिपक्ष महंत के बयान पर भाजपा हमलावर है। राज्य के वित्त मंत्री ओपी. चौधरी ने कहा कि मोदी किसी व्यक्ति का नाम नहीं है, वह एक सोच है, जो भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपने जीवन का पल-पल और शरीर का कण-कण खपा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा हर कार्यकर्ता यह कह रहा है कि मैं भी हूं मोदी, मुझे भी लाठी मारो। इतना ही नहीं राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता चरण दास महंत के बयान की निंदा की।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कांग्रेस को महंत को तत्काल पार्टी से निकालना चाहिए। कांग्रेस के नेता इसी प्रकार के वक्तव्य आए दिन देते रहते हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी जरूर कोई षड्यंत्र रच रहे हैं। इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। छत्तीसगढ़ सरकार को बिना किसी देरी के महंत को जेल में डालना चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 April 2024 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story