लोकसभा चुनाव 2024: लालू यादव की बेटी रोहिणी ने सारण में शुरू किया जनसंपर्क अभियान
छपरा, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य का सारण से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। उन्होंने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया। उन्होंने एक रोड शो भी किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। रोड शो के दौरान लोगों ने फूल भी बरसाए।
इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि सारण के लोगों ने जो प्यार हमारे पिता और भाई को दिया है, वही प्यार हमें भी मिल रहा है। उन्होंने सभी लोगों से आशीर्वाद देने की अपील करते हुए कहा कि मैं मरते दम तक सारण की जनता की सेवा करूंगी। उन्होंने विरोधियों से भी आशीर्वाद देने की अपील की।
खुद को सारण, बिहार और देश की बेटी बताते हुए रोहिणी ने कहा कि सारण की जनता के लिए मेरी जान हाजिर है। यहां के लोग जो प्यार मुझ पर लुटा रहे हैं, उसका कर्ज वह कभी नहीं उतार सकती हैं।
दूसरी तरफ भाजपा ने रोहिणी के सारण से चुनाव लड़ने को लेकर लालू यादव पर निशाना साधा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव की पहचान परिवारवाद ही है।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू यादव ने अपने दो बेटों और दो बेटियों को तो राजनीति में उतार दिया, लेकिन हमारी पांच बहनों को कब उतारेंगे?
बता दें कि भाजपा ने सारण सीट पर अपने मौजूदा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूड़ी को फिर से उम्मीदवार बनाया है। सारण सीट पर लालू परिवार का प्रभाव माना जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 April 2024 7:09 PM IST