राष्ट्रीय: पूर्व सांसद नवीन जिंदल कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में हुए शामिल

पूर्व सांसद नवीन जिंदल कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में हुए शामिल
हरियाणा में स्टील किंग के नाम से पहचान रखने वाले मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल रविवार को भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में आने के बाद नवीन जिंदल बोले, ''आज मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन, मुझे गर्व है कि आज भाजपा में शामिल हुआ, मैं पीएम मोदी के 'विकसित भारत' सपने में अपना योगदान देना चाहता हूं। मैं भाजपा के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा।"

नई दिल्ली, 24 मार्च (आईएएनएस)। हरियाणा में स्टील किंग के नाम से पहचान रखने वाले मशहूर उद्योगपति नवीन जिंदल रविवार को भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में आने के बाद नवीन जिंदल बोले, ''आज मेरे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन, मुझे गर्व है कि आज भाजपा में शामिल हुआ, मैं पीएम मोदी के 'विकसित भारत' सपने में अपना योगदान देना चाहता हूं। मैं भाजपा के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा।"

कुरुक्षेत्र के पूर्व लोकसभा सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल ने आज ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस से इस्तीफे की जानकारी देते हुए लिखा, "मैंने 10 वर्ष कांग्रेस पार्टी के कुरुक्षेत्र से सांसद के रूप में संसद में प्रतिनिधित्व किया। मैं कांग्रेस नेतृत्व और तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का धन्यवाद करता हूं। आज मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।"

भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्‍हें कुरुक्षेत्र से ही अपना उम्‍मीदवार बनाया है। नवीन जिंदल 2004 और 2009 में नवीन कुरुक्षेत्र से सांसद रह चुके हैं, वहीं साल 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

राजनीति से अगल बात करें तो जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के मालिक के तौर पर नवीन जिंदल भारत के उद्योग जगत में अपनी खास पहचान रखते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 March 2024 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story