व्यापार: होली पर रांची से जयनगर, कटिहार, गोरखपुर और पूर्णिया के बीच चलेंगी चार स्पेशल ट्रेन

होली पर रांची से जयनगर, कटिहार, गोरखपुर और पूर्णिया के बीच चलेंगी चार स्पेशल ट्रेन
होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची रेलवे स्टेशन से चार होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

रांची, 14 मार्च (आईएएनएस)। होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने रांची रेलवे स्टेशन से चार होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है।

रांची रेल डिवीजन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि मंत्रालय ने रांची-जयनगर-रांची, रांची-गोरखपुर-रांची, रांची-कटिहार- रांची और रांची-पूर्णिया-रांची होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेन का टाइम शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

रांची से जयनगर के लिए चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन (08838) 23 मार्च को रात 11 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी, जो अगले दिन 24 मार्च को 4.30 बजे शाम जयनगर पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन (08839) जयनगर से 24 मार्च को रात 11 बजकर 50 मिनट पर खुलकर 25 मार्च को शाम 4.45 मिनट पर रांची पहुंचेगी। इन ट्रेनों में एसएलआरडी के दो कोच एवं द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 22 कोच होंगे।

इसी तरह रांची से गोरखपुर के लिए होली स्पेशल ट्रेन (08821) 22 मार्च को रात 9.45 बजे पर खुलेगी। यह 23 मार्च को शाम 5 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या (08822) 24 मार्च को गोरखपुर से शाम 5 बजे खुलकर अगले रोज रात 9.25 बजे रांची पहुंचेगी। इन ट्रेनों में जनरेटर यान के दो कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर (इकोनॉमी) के 17 कोच होंगे।

तीसरी रांची-कटिहार होली स्पेशल ट्रेन (05761) 22 मार्च और 29 मार्च को चलेगी। रांची से रात 8 बजे रवाना होकर यह ट्रेन अगले दिन 11 बजे कटिहार पहुंचेगी। दूसरी तरफ कटिहार से रांची के लिए स्पेशल ट्रेन (05762) 21 एवं 28 मार्च को चलेगी। कटिहार से रात 10.30 बजे खुलने वाली ट्रेन अगले दिन दोपहर 2.45 मिनट पर रांची पहुंचेगी।

इसी तरह रांची से बिहार के पूर्णिया के लिए स्पेशल ट्रेन (08849) 23 मार्च को सुबह 5.30 बजे खुलेगी। यह रात 9 बजे पूर्णिया पहुंचेगी। इसी दिन रात 11.55 बजे वापसी ट्रेन (08850) चलेगी, जो 24 मार्च को दोपहर 2.25 मिनट पर रांची पहुंचेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 March 2024 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story