रक्षा: किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
किसान आंदोलन को देखते हुए नोएडा में सभी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट मोड पर है। एक तरफ बैरिकेड रखे हुए हैं, तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। साथ ही साथ कई बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है। नोएडा पुलिस ने पहले ही यातायात एडवाइजरी जारी कर दी है और लोगों से मेट्रो से सफर करने की अपील की है। गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

नोएडा, 14 मार्च (आईएएनएस)। किसान आंदोलन को देखते हुए नोएडा में सभी बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट मोड पर है। एक तरफ बैरिकेड रखे हुए हैं, तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है। साथ ही साथ कई बॉर्डर पर पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है। नोएडा पुलिस ने पहले ही यातायात एडवाइजरी जारी कर दी है और लोगों से मेट्रो से सफर करने की अपील की है। गाजियाबाद में गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस की ओर से जारी सूचना में बताया गया है की 14 मार्च को किसानों की ओर से धरना-प्रदर्शन प्रस्तावित है। इस दौरान गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा पर लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा चेकिंग की जाएगी। इसके कारण गौतमबुद्धनगर-दिल्ली बॉर्डर पर यातायात दबाव बढने की स्थिति में आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जा सकता है।

किसी को यातायात असुविधा होने पर हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क किया जा सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है की वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   14 March 2024 5:13 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story