अंतरराष्ट्रीय: बाइडेन और ट्रम्प में से जो भी अगला राष्ट्रपति बने, चीन को दोनों से लाभ की उम्मीद चीनी विदेश मंत्रालय
बीजिंग, 13 मार्च (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने बुधवार को नियमित प्रेस वार्ता में कहा कि अमेरिकी आम चुनाव अमेरिका का आंतरिक मामला है। चीन हमेशा दूसरे देश के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप न करने के सिद्धांत का पालन कर अमेरिकी आम चुनाव में दखलंदाज़ी नहीं करेगा।
उल्लेखनीय बात है कि चीन अमेरिका संबंध का अच्छा विकास न सिर्फ दोनों देशों तथा दोनों देशों की जनता के मूल हित में है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आम प्रतीक्षा भी है। चाहे जो भी अगला अमेरिकी राष्ट्रपति निर्वाचित हो, हमें अमेरिका से, चीन के साथ आगे बढ़कर पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व, सहयोग व साझा जीत के सिद्धांत के मुताबिक द्विपक्षीय संबंध स्थिर, स्वस्थ तथा सतत दिशा में बढ़ाने और दोनों देशों व विश्व को लाभ पहुंचाने की उम्मीद है।
ध्यान रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प ने नये दौर के प्रारंभिक चुनाव में पर्याप्त मत जीत कर आम चुनाव के दो उम्मीदवारों की जगह बनायी है। इसे लेकर संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता वांग वनपिन ने यह बात कही।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   13 March 2024 11:32 AM GMT