राजनीति: 'मोदी की गारंटी' के दम पर उत्तराखंड में लड़ेगी भाजपा, चुनाव अभियान का गीत जारी

मोदी की गारंटी के दम पर उत्तराखंड में लड़ेगी भाजपा, चुनाव अभियान का गीत जारी
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को उत्तराखंड में अभियान को गति देने के लिए ‘मोदी की गारंटी’ शीर्षक से एक गीत लॉन्च किया।

नई दिल्ली, 08 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को उत्तराखंड में अभियान को गति देने के लिए ‘मोदी की गारंटी’ शीर्षक से एक गीत लॉन्च किया।

इस गीत को उत्तराखंड के गायक सुभम पवार ने आवाज दी है। गीत के बोल हैं ‘मोदी की गारंटी, खुशहाल उत्तराखंड… नमो-नमो मोदी, तुम सबकी पसंद’।

भाजपा नेता अनिल बलूनी ने इसकी जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, "आज भाजपा केंद्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड के प्रभारी श्री दुष्यंत कुमार गौतम जी की उपस्थिति में न्यू टिहरी के युवा गायक श्री सुभम पवार जी द्वारा उत्तराखंड प्रदेश के लिए बनाए गए मोदी की गारंटी एवं उनके विकास कार्यों को समर्पित एक गीत जारी किया।"

उन्होंने पोस्ट के साथ गीत रिलीज करने का वीडियो भी साझा किया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों राज्य चुनावों में विभिन्न विपक्षी दलों द्वारा घोषणापत्रों में 'गारंटी' का जमकर इस्तेमाल करने के बाद प्रधानमंत्री ने उसकी काट के रूप में 'मोदी की गारंटी' का प्रयोग शुरू किया जो अब आगमी लोक सभा चुनाव में भाजपा के अभियान के प्रमुख स्तंभों में से एक बन गया है।

केंद्र सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं को अब भाजपा नेता 'मोदी की गारंटी' का हिस्सा बताने लगे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 March 2024 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story