खेल: मप्र की वैष्णवी ने मास्को में जीता स्वर्ण पदक
भोपाल, 5 मार्च (आईएएनएस)। मास्को में चल रही अंतर्राष्टीय मास्को वुशू चैम्पियनशिप 2024 में मध्य प्रदेश के सतना जिले की वैष्णवी त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक जीता है।
राज्य के खेल जगत को मिली इस बड़ी उपलब्धि पर मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने वैष्णवी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने एक्स पर लिखा है, ''अंतर्राष्टीय मास्को वुशू 2024 में सतना की बेटी वैष्णवी त्रिपाठी ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर मध्यप्रदेश और पूरे देश को गौरवान्वित किया है।''
उन्होंने वैष्णवी की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ''बेटी आप आगे भी सफलता के पथ पर ऐसे ही बढ़ते हुए प्रदेश एवं देश की प्रतिष्ठा व सम्मान बढ़ाती रहो, आपको उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं, आशीर्वाद।
उल्लेखनीय है कि राज्य से चार खिलाड़ियों का दल रुस के मास्को में आयोजित इस अंतर्राष्टीय चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने गया है ।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 March 2024 1:39 PM IST