राष्ट्रीय: राज्यसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में सियासी सरगर्मियां तेज, जनार्दन रेड्डी ने सीएम सिद्दारमैया से की मुलाकात

राज्यसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में सियासी सरगर्मियां तेज, जनार्दन रेड्डी ने सीएम सिद्दारमैया से की मुलाकात
खनन कारोबारी से राजनीतिज्ञ बने जी. जनार्दन रेड्डी ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से कावेरी स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।

बेंगलुरु, 26 फरवरी (आईएएनएस)। खनन कारोबारी से राजनीतिज्ञ बने जी. जनार्दन रेड्डी ने सोमवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से कावेरी स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और संस्कृति मंत्री शिवराज तंगदागी भी मौजूद थे।

27 फरवरी को राज्यसभा की चार सीटों पर होने जा रहे चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह घटनाक्रम अहम हो जाता है।

कल्याण राज्य प्रगति पक्ष (केआरजेपी) से विधायक रेड्डी ने इससे पहले बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की थी। हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया द्वारा भगवान हनुमान के जन्मस्थल माने जाने वाले अंजनाद्री तीर्थस्थल परियोजना के लिए 100 करोड़ मंजूर किए जाने पर उनकी तारीफ की थी।

भाजपा और जद (एस) पांचवे उम्मीदवार कुपेंद्र रेड्डी की जीत के लिए रेड्डी पर भरोसा जता रहे हैं।

हालांकि, जनार्दन रेड्डी ने इस बात को लेकर चुप्पी साध रखी है कि वो आगामी राज्यसभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन करेंगे।

कर्नाटक की चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने चुनाव के लिए एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन, राज्यसभा सांसद सैयद नसीर हुसैन और जी.सी. चन्द्रशेखर को चुनावी मैदान में उतारा है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण बंदगी और जद-एस से कुपेंद्र रेड्डी ने राज्यसभा के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। पांचवें उम्मीदवार के रूप में कुपेंद्र रेड्डी को मैदान में उतारने से सत्तारूढ़ कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा पैदा हो गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Feb 2024 11:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story