राष्ट्रीय: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू, एसीबी की छापेमारी

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू, एसीबी की छापेमारी
छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले को लेकर ईओडब्ल्यू और एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारियों से लेकर शराब कारोबारी और शराब कारखाने पर दबिश दी गई है। इन स्थानों पर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

रायपुर, 25 फरवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले को लेकर ईओडब्ल्यू और एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारियों से लेकर शराब कारोबारी और शराब कारखाने पर दबिश दी गई है। इन स्थानों पर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।

राज्य का लगभग सात हजार करोड़ रुपये का शराब घोटाला लंबे अरसे से चर्चा में है। सरकार बदलने के बाद पहली बार एसीबी और ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य में 13 स्थानों पर एक साथ दोनों जांच एजेंसियों की टीमें पहुंची। रायपुर में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारियों, शराब कारोबारी और दुर्ग, मुंगेली व बिलासपुर में शराब कारोबारी के अलावा शराब कारखाने पर भी दबिश दी।

इन सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच दोनों ही जांच एजेंसियों के अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं। इन छापों की कार्रवाई को लेकर कोई भी आधिकारिक तौर पर कुछ भी खुलासा करने को तैयार नहीं है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले शराब घोटाले को लेकर ईडी ने कई ठिकानों को अपने निशाने पर लिया था। रायपुर के महापौर एजाज ढेवर के भाई अनवर ढेवर के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। राज्य शासन ने एसीबी और ईओडब्ल्यू को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और अब यही दो एजेंसियां कार्रवाई को आगे बढ़ा रही हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Feb 2024 5:24 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story