राजनीति: अमूल ने अपने अंदाज में पेश की मोदी सरकार की उपलब्धियां

अमूल ने अपने अंदाज में पेश की मोदी सरकार की उपलब्धियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने अमूल के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने, लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं। आज अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान बन चुका है।

दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने अमूल के स्वर्ण जयंती कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, भारत की आजादी के बाद देश में बहुत से ब्रांड बने, लेकिन अमूल जैसा कोई नहीं। आज अमूल भारत के पशुपालकों के सामर्थ्य की पहचान बन चुका है।

उन्होंने कहा कि, अमूल यानी विश्वास, अमूल यानी विकास, अमूल यानी जनभागीदारी, अमूल यानी किसानों का सशक्तिकरण, अमूल यानी समय के साथ आधुनिकता का समावेश, अमूल यानी आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा, अमूल यानी बड़े सपने, बड़े संकल्प और उससे भी बड़ी सिद्धियां।

इससे पहले पीएम मोदी अमूल द्वारा लगाई गई एक प्रदर्शनी देखने पहुंचे। खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी सरकार की खास उपलब्धियां और योजना को फोटो के जरिए दर्शाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधानमंत्री के अमेरिका स्थित टेक्सास में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को भी दिखाया गया है। इसमें उनके साथ तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं। इस कार्यक्रम में 50 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोग पहुंचे थे।

इसके अलावा प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा लिए कुछ अहम फैसले और योजनाओं को रेखांकित किया गया है। इसमें स्वच्छ भारत अभियान, भाजपा का नारा 'अबकी बार, भाजपा सरकार' एवं नमस्ते ट्रंप को कार्टून के जरिए दर्शाया गया है।

खास बात यह भी है कि इसमें अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का भी जिक्र किया गया है। ज्ञात हो कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भगवान राम को भव्य मंदिर में विराजमान किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी मुख्य अतिथि थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Feb 2024 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story