राष्ट्रीय: मप्र में मार्च की पहली तारीख को लाड़ली बहनाओं को मिलेगी राशि

मप्र में मार्च की पहली तारीख को लाड़ली बहनाओं को मिलेगी राशि
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅॅ. मोहन यादव ने बालाघाट और छिंदवाड़ा को विकास कार्यों की सौगातें देते हुए ऐलान किया कि मार्च माह में लाड़ली बहना योजना की किस्त पहली तारीख को ही मिल जाएगी। इससे पहले यह राशि माह की 10 तारीख को मिला करती थी।

बालाघाट/छिंदवाड़ा, 21 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅॅ. मोहन यादव ने बालाघाट और छिंदवाड़ा को विकास कार्यों की सौगातें देते हुए ऐलान किया कि मार्च माह में लाड़ली बहना योजना की किस्त पहली तारीख को ही मिल जाएगी। इससे पहले यह राशि माह की 10 तारीख को मिला करती थी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को बालाघाट में कहा कि बहन-बेटियों के कल्याण के लिए जारी कोई योजना बंद नहीं होगी। लाड़ली बहना योजना में मार्च माह की किस्त पहली तारीख को बहनों के खाते में जारी कर दी जाएगी।

उन्‍होंने कहा, "मैं अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं, जनता का मुख्यसेवक मानता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानसेवक हैं और मैं मुख्यसेवक के रूप में प्रदेश के विकास और जनकल्याण को समर्पित हूं।"

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 650 करोड़ रुपये लागत की हिंदुस्तान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और हिन्दुस्तान टेप्स प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया और बालाघाट जिले के 761 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया।

उन्‍होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किएऔर छिंदवाड़ा के लोगों को विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव छिंदवाड़ा में 131.49 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं और प्रकल्पों के शिलान्यास एवं भूमि पूजन किए। समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि एक समय था, जब मध्यप्रदेश की हालत बहुत खराब थी। बुनियादी सुविधाएं भी जनता को उपलब्ध नहीं थीं। प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है। देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। मध्यप्रदेश को विशेष लाभ मिला है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Feb 2024 2:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story