राष्ट्रीय: झारखंड में स्टाफ सेलेक्शन पेपर लीक की सीबीआई जांच के लिए राजभवन के समक्ष छात्रों का प्रदर्शन

झारखंड में स्टाफ सेलेक्शन पेपर लीक की सीबीआई जांच के लिए राजभवन के समक्ष छात्रों का प्रदर्शन
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) नियुक्ति परीक्षा के पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आक्रोशित हजारों छात्रों ने शनिवार को रांची में राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया। अखिल झारखंड छात्रसंघ के आह्वान पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए छात्रों ने मोरहाबादी मैदान से रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए राजभवन के समक्ष पहुंचे।

रांची, 17 फरवरी (आईएएनएस)। झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) नियुक्ति परीक्षा के पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर आक्रोशित हजारों छात्रों ने शनिवार को रांची में राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया। अखिल झारखंड छात्रसंघ के आह्वान पर राज्य के विभिन्न जिलों से आए छात्रों ने मोरहाबादी मैदान से रैली निकाली और नारेबाजी करते हुए राजभवन के समक्ष पहुंचे।

प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि आयोग उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। पेपर लीक कांड में कई बड़े अफसरों की संलिप्तता है। एसआईटी जांच के नाम पर सरकार सिर्फ खानापूर्ती कर रही है। बड़े स्तर पर साजिश के खुलासे के लिए सीबीआई जैसी एजेंसी से जांच कराई जाए। इस मांग को लेकर राजभवन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है।

झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (एसएससी-सीजीएल) की परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की गई थी, लेकिन इसका पेपर परीक्षा के पहले लीक हो गया था। इसके बाद कमीशन ने सभी पेपर की परीक्षा रद्द कर दी थी। इस मामले में रांची पुलिस की एसआईटी ने झारखंड विधानसभा के अवर सचिव सहित तीन लोगों को हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

एसएससी-सीजीएल की परीक्षा के जरिए राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 2,025 पदों पर नियुक्ति की जानी है। इसके लिए 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

राजभवन के समक्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों का नेतृत्व ओम वर्मा, विशाल महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस कर रहे थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Feb 2024 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story