धर्म: सदैव प्रेरित करेंगे आचार्य विद्यासागर के सद्कार्य सीएम यादव
भोपाल 18 फरवरी( आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जैन मुनि आचार्य विद्यासागर के निधन पर दुःख जताते हुए कहा कि संलेखना पूर्वक समाधि सम्पूर्ण जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके सद्कार्य हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे।
डाॅक्टर यादव ने कहा है कि जैन मुनि का मध्य प्रदेश के प्रति विशेष स्नेह रहा है। प्रदेशवासियों को उनका भरपूर आशीर्वाद मिला। उनके सद्कार्य हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। उन्होनेे आगे कहा, आध्यात्मिक चेतना के पुंज विद्यासागर महाराज की संलेखना पूर्वक समाधि सम्पूर्ण जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। आचार्य का संयमित जीवन और विचार सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   18 Feb 2024 3:05 PM IST