राष्ट्रीय: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर उपराज्यपाल सक्सेना, सीएम आतिशी ने जताया दुख

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर उपराज्यपाल सक्सेना, सीएम आतिशी ने जताया दुख
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर उस वक्त भगदड़ मच गई जब प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और मुख्यमंत्री आतिशी ने घटना में घायल लोगों के प्रति दुख जताया है।

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर उस वक्त भगदड़ मच गई जब प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और मुख्यमंत्री आतिशी ने घटना में घायल लोगों के प्रति दुख जताया है।

उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात की है और उन्हें स्थिति का समाधान करने के लिए कहा है। मुख्य सचिव को डीडीएमए उपायों को लागू करने और राहत कर्मियों को तैनात करने के लिए कहा गया है। सभी अस्पताल संबंधित आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार हैं। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहने और राहत उपायों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया है। मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं।"

दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट में महाकुंभ को लेकर इंतजाम में कमी के लिए केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की है। उन्होंने लिखा, "महाकुंभ के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की घटना बेहद दुखद है। लोगों की सुरक्षा की न केंद्र सरकार को कोई फिक्र है और न ही उत्तर प्रदेश सरकार को। न प्रयागराज में कोई व्यवस्था है, न ही देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात के कोई ठोस इंतजाम हैं।"

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भीड़ को प्रयागराज ले जाने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं और अब स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।"

दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अचानक आई इस अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाई गईं। अब भीड़ कम हो गई है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 Feb 2025 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story