राजनीति: कांग्रेस 23 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, निकालेगी 'आंबेडकर सम्मान यात्रा'

कांग्रेस 23 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, निकालेगी आंबेडकर सम्मान यात्रा
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्रीय गृह मंत्री और केंद्र सरकार पर सवाल उठा रही है। इस बीच, कांग्रेस 23 दिसंबर को केंद्रीय अमित शाह के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

नई दिल्ली, 22 दिसंबर (आईएएनएस)। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्रीय गृह मंत्री और केंद्र सरकार पर सवाल उठा रही है। इस बीच, कांग्रेस 23 दिसंबर को केंद्रीय अमित शाह के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।

कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब के बारे में अपमानजनक टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने की घोषणा की है। इस अभियान के तहत, कांग्रेस 23 दिसंबर को देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। इसके बाद 24 दिसंबर को सभी जिलों में आंबेडकर सम्मान मार्च निकालेगी।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के दूसरे नेताओं ने अपमानजनक बयान पर खेद व्यक्त नहीं किया है।

कांग्रेस नेता ने इन टिप्‍पणियों के लगातार बचाव की आलोचना करते हुए इसे भीमराव आंबेडकर की विरासत का घोर अपमान बताया।

खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस के सभी सांसद, राज्यसभा और लोकसभा सदस्य, सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के साथ 23 दिसंबर को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों, राज्य मुख्यालयों या जिला मुख्यालयों में संवाददाता सम्मेलन करेंगे। साथ ही वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग करेंगे।

इसके अलावा 24 दिसंबर को बाबा साहेब आंबेडकर सम्मान मार्च को हर जिले में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू किया जाएगा और संबंधित जिला कलेक्टरों (डीसी) के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने के साथ समाप्त होगा।

इतना ही नहीं, साल 1924 में बेलगावी कांग्रेस अधिवेशन में महात्मा गांधी के अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी 26 दिसंबर को एक विस्तारित सीडब्ल्यूसी बैठक आयोजित करेगी, इसके बाद 27 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी में एक बड़ी रैली भी आयोजित होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 Dec 2024 5:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story