राजनीति: हमारे मंत्री नहीं, भाजपा के लोग करते हैं संविधान बदलने की बात खड़गे

हमारे मंत्री नहीं, भाजपा के लोग करते हैं संविधान बदलने की बात  खड़गे
भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने सोमवार को राज्यसभा में आरोप लगाया कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने संविधान को बदलने की बात कही है। कांग्रेस पार्टी ने इसे निराधार बताया है।

नई दिल्ली 24 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने सोमवार को राज्यसभा में आरोप लगाया कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने संविधान को बदलने की बात कही है। कांग्रेस पार्टी ने इसे निराधार बताया है।

इस संबंध में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्य सभा में कहा, “सुबह एक बात सदन में निकली, संविधान को बदलने की। कुछ सदस्यों ने खासकर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह मुद्दा उठाया। सदन के नेता जेपी नड्डा ने भी इस विषय पर उनका समर्थन किया। मेरा यही कहना है कि ऐसी कोई बात कर्नाटक के मंत्री ने नहीं कही है। संविधान बदलने की बात उन्होंने नहीं कही।”

दरअसल इस मुद्दे पर सोमवार सुबह राज्य सभा में जबरदस्त हंगामा हुआ था। सत्ता व विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी थी। दो बजे सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने पर कांग्रेस अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पष्ट रूप से कहा कि कांग्रेस के मंत्री ने संविधान बदलने जैसी कोई बात नहीं कही है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा संविधान बदलने की बात जो बार-बार आती है, वह उधर (सत्ता पक्ष की ओर) से आती है।

उन्होंने आसन पर मौजूद राज्यसभा के उपसभापति से कहा, “मैं यह कहना चाहता हूं, आप निष्पक्षता से सोचिए कि क्या भागवत जी ने संविधान बदलने की बात नहीं कही। आरएसएस-बीजेपी के लोगों ने ये कहा था कि यदि हमें दो तिहाई बहुमत आएगा, तो हम संविधान बदल कर रहेंगे। संविधान रक्षा करने की बात हमने की है। हम किसी भी कीमत पर संविधान की रक्षा करते रहेंगे।”

इसके जवाब में राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा, “नेता प्रतिपक्ष ने जो बात कही है वह सरासर झूठ और गलत है। कांग्रेस का इतिहास रहा है, कर्नाटक विधानसभा में मुस्‍ल‍िम ठेकेदारों को कांट्रैक्ट में चार प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया गया है। ये अंबेडकर के रखवाले बनते है, सरदार पटेल और अंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। इन्होंने पहले तेलंगाना विधानसभा में एससी, एसटी व ओबीसी का हक मारकर मुस्लिमों को आरक्षण देने का काम किया है। इसके साथ ही माइनॉरिटी, मुस्लिमों को ओबीसी में आरक्षण देने का काम इन्होंने किया।”

नड्डा ने कहा कि उनके वक्तव्य के बाद कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने फिर कहा है कि संविधान कांग्रेस ने दिया है और संविधान को बदलने का काम भी कांग्रेस ही करेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी तो छोड़ो, इन्होंने तो ठेकेदारी में भी आरक्षण दे दिया।

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सत्ता से बाहर हो कर इतनी छटपटा रही है, इतनी बौखला गई है कि अपना विवेक भी खो बैठी है। इसके बाद राज्यसभा में सत्ता पक्ष व विपक्ष के सांसद एक बार फिर से नारेबाजी करने लगे, जिसके कारण सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 March 2025 3:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story