राष्ट्रीय: दिल्ली के भारत मंडपम में भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन, लोकसभा चुनाव पर होगी अहम चर्चा
नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा इस बार अपना राष्ट्रीय अधिवेशन 17-18 फरवरी को नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में करने जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक के लिए देशभर से जुटे पार्टी के 11,500 के लगभग नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों और लगातार तीसरी बार केंद्र में मोदी सरकार बनाने को लेकर अहम दिशा-निर्देश देंगे।
भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि 17-18 फरवरी को भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है। सामान्यतः हर लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा एक बड़ा राष्ट्रीय अधिवेशन करती है। 2014 में, लोकसभा चुनाव से पहले, भाजपा ने रामलीला मैदान में बैठक की थी, जहां नरेंद्र मोदी का ऐसा ऐतिहासिक भाषण हुआ कि 30 वर्षों के बाद पहली बार भारत में एक स्थायी सरकार बनी। इसी तरह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले फिर से रामलीला मैदान में पार्टी ने राष्ट्रीय अधिवेशन किया था और ज्यादा संख्या में जीत के साथ केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बनी।
प्रसाद ने आगे कहा कि इस बार प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा का लक्ष्य 370 का सेट किया है और एनडीए का लक्ष्य 400 पार बताया है। प्रधानमंत्री के आह्वान को पूरा करने के लिए 17-18 फरवरी को भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन नई दिल्ली के भारत मंडपम में होगा। इसमें 11,500 के लगभग डेलिगेट्स (भाजपा नेता) भाग लेंगे।
बैठक के एजेंडे के बारे में बताते हुए प्रसाद ने कहा कि 17 फरवरी को फर्स्ट हाफ में पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रह सकते हैं। दोपहर बाद 3 बजे राष्ट्रीय अशिवेशन की बैठक शुरू होगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा और प्रधानमंत्री मोदी समापन भाषण देंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में दो प्रस्ताव लाए जाएंगे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर विस्तार से चर्चा होगी। अलग से विस्तारकों की बैठक होगी और '2047 तक विकसित भारत' के ब्लूप्रिंट को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सम्मेलन के दौरान एक व्यापक संगठनात्मक एजेंडा प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि, "हमारे बारे में कांग्रेस हो या वामपंथी, कई प्रकार की टिप्पणियां करते हैं। लेकिन, लोकतांत्रिक रूप से पार्टी के संगठन का अभियान सबसे अधिक भाजपा चलाती है। समय पर राष्ट्रीय अधिवेशन करना, समय पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी करना, प्रदेशों और जिलों में संगठन के कार्यक्रम करना, ये हमारे डीएनए में है। भाजपा अपने राष्ट्रीय सत्र अत्यधिक लोकतांत्रिक तरीके से आयोजित करती है। हम समय पर पार्टी चुनाव कराते हैं और क्षेत्रीय और स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करते हैं।"
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उद्घाटन भाषण से 17 फरवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन का प्रारंभ होगा और प्रधानमंत्री मोदी के समापन भाषण के साथ 18 फरवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन होगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 Feb 2024 8:49 PM IST