राजनीति: मुस्लिम समुदाय को वक्फ एक्ट की खूबियों को बताएगी बीजेपी, कार्यशाला का आयोजन

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। हाल ही में संसद के दोनों सदनों में पास हुए वक्फ संशोधन बिल को लेकर देशभर में मुस्लिम समुदाय में नाराजगी देखी जा रही है। इस नाराजगी के बीच भारतीय जनता पार्टी ने इस कानून की खूबियों को मुस्लिम समाज के बीच बताने का निर्णय लिया है।
पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अब देशभर में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस बिल के फायदों के बारे में जानकारी देंगे।
इस संबंध में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू समेत पार्टी के कई अन्य प्रमुख नेता भाग लेंगे। इस कार्यशाला में जेपी नड्डा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और आगे की कार्य योजना पर चर्चा करेंगे। कार्यशाला का उद्देश्य भाजपा के कार्यकर्ताओं को वक्फ कानून की विशेषताओं के बारे में पूरी जानकारी देना है, ताकि वे इसे आम लोगों तक पहुंचा सकें।
कार्यशाला के बाद इन कार्यकर्ताओं को देशभर में मुस्लिम समाज के बीच इस कानून के बारे में जागरूकता फैलाने का कार्य सौंपा जाएगा। यह कदम भारतीय जनता पार्टी द्वारा वक्फ संशोधन बिल को लेकर उठाए गए सकारात्मक कदमों के बारे में लोगों को सूचित करने के लिए है, जिससे कि इस कानून को लेकर फैली गलतफहमियों को दूर किया जा सके।
ज्ञात हो कि लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने के बाद 5 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसे मंजूरी दी थी, और 8 अप्रैल से यह कानून पूरे देश में लागू हो गया है। इस बिल के लागू होने के बाद भाजपा का प्रयास है कि मुस्लिम समुदाय के बीच इसके फायदों को सही तरीके से पेश किया जाए, ताकि लोगों में इस बिल को लेकर भ्रांतियों को खत्म किया जा सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2025 9:15 PM IST