राजनीति: फ़ाइनल मुकाबले से पहले करनाल में गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा की जीत के लिए की गई पूजा
करनाल, 8 अगस्त (आईएएनएस)। आज रात हरियाणा के लाल का ओलंपिक में मैच है। नीरज चोपड़ा फाइनल में आज अपना दमखम उतारने के लिए मैदान में उतरेंगे। नीरज चोपड़ा से भारतवासियों को सिर्फ गोल्ड मेडल की उम्मीदें है, क्योंकि उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। उन्होंने इसके बाद भी कई टूर्नामेंट में जीत हासिल करके गोल्ड जीता। नीरज की जीत के लिए करनाल की रोड धर्मशाला में हवन यज्ञ किया गया। नीरज की जीत के लिए प्रार्थना भी की गई और प्रसाद बांटा गया।
नीरज एथलेटिक्स में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं। इस पेरिस ओलंपिक में भारत को अभी तक कोई गोल्ड नहीं मिला है। नीरज भारत का ये सूखा खत्म करके देश का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आज रात को होने वाले मुकाबले पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुईं हैं।
नीरज चोपड़ा की जीत को लेकर पूरे करनाल में कहीं हवन पूजन किया जा रहा है, तो कहीं दुआएं की जा रही हैं।
इस संबंध में नसीब सिंह ने कहा, “करनाल में सर्व समाज की ओर से यज्ञ किया गया। नीरज चोपड़ा से हमें पहले से ही उम्मीदें हैं। नीरज ने आज तक जितने भी अवॉर्ड जीते हैं, उसे अप करने का ही काम किया है। इससे पहले, उन्होंने ओलंपिक, एशियन गेम्स सहित जितने भी प्रतियोगिता रही हैं, उन सभी में उन्होंने कमाल किया है। हमें पूरा विश्वास है कि वे मेडल जीतेंगे। नीरज ने हर बार देश का मान बढ़ाया है और हमें पूरा विश्वास है कि इस बार भी वे देश का मान बढ़ाएंगे।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2024 6:32 PM IST