अपराध: मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार, 40 किलो गांजा बरामद

मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार, 40 किलो गांजा बरामद
मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मलाड इलाके से 4 ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया और उनके पास से 40 किलो गांजा बरामद किया। इस गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

मुंबई, 31 मार्च (आईएएनएस)। मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मलाड इलाके से 4 ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार किया और उनके पास से 40 किलो गांजा बरामद किया। इस गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

मुंबई पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ड्रग्स सप्लायर ओडिशा से मुंबई ड्रग्स लेकर पहुंचे थे, और जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली, पुलिस ने जाल बिछाकर इन सप्लायरों को गिरफ्तार किया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि ये ड्रग्स सप्लायर इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां सप्लाई करने वाले थे और इस पूरे नेटवर्क का आकार क्या है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ड्रग्स सप्लायर ओडिशा से ड्रग्स लेकर आए थे और उन्हें मुंबई में किसी विशेष स्थान पर सप्लाई करना था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन सप्लायरों का नेटवर्क और सप्लाई चेन किस तक फैला हुआ था।

गिरफ्तारी के बाद, एंटी नारकोटिक्स सेल ने इन ड्रग्स सप्लायरों को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उन्हें दो अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया। मुंबई पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस बड़े तस्करी रैकेट में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं।

बता दें कि मुंबई पुलिस नशा और इसके तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है। इससे पहले 20 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट पर डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के अधिकारियों ने एक ब्राजीलियाई नागरिक को गिरफ्तार किया था, जो अवैध रूप से कोकीन की तस्करी कर रहा था। बरामद की गई कोकीन का वजन 1,110 ग्राम था, बाजार में इसकी कीमत 11.1 करोड़ रुपये से अधिक थी। इस मामले में कोकीन को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांसेस (एनडीपीएस) एक्ट, 1985 के तहत जब्त किया गया था और यात्री को भी इसी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 March 2025 11:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story