राजनीति: छत्तीसगढ़ में हड़ताल पर जाने वाले 30,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को बड़ी राहत
रायपुर, 15 मार्च (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की काफी समय से लंबित एक बड़ी मांग को पूरा कर दिया है। इससे हड़ताल पर जाने वाले 30,000 अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभ मिला है।
दरअसल, राज्य में 21 अगस्त 2023 से 12 सितंबर 2023 तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल पर थे। इस अवधि का अवकाश और रूका वेतन स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर जारी कर दिया गया है। इसका लाभ प्रदेश के लगभग 30,000 स्वास्थ्य कर्मियों को मिला है।
इस फैसले पर छत्तीसगढ़ हेल्थ फेडरेशन ने स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि आंदोलन कर रहे कर्मचारियों को उस दौरान कार्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण बर्खास्तगी और वेतन अस्वीकृति का सामना करना पड़ा था।
स्वास्थ्य मंत्री ने मुलाकात के बाद विभाग के अधिकारियों को इन विसंगतियों को दूर करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद बर्खास्त 5,000 कर्मचारियों को वापस सेवा में ले लिया गया है। साथ ही 25,000 कर्मचारियों का आंदोलन के दौरान रूका वेतन भी स्वीकृत कर दिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2024 5:15 PM IST