क्रिकेट: डब्ल्यूपीएल 2025 हेली ने तीन विकेट चटकाए, गुजरात को 47 रन से हराकर मुंबई फाइनल में

मुंबई, 14 मार्च (आईएएनएस)। हेली मैथ्यूज ने 77 रन की पारी और 3-31 के आलराउंड प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स को 47 रन से हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उसका मुकाबला डेल्ही कैपिटल्स से होगा।
हेली और नैट साइवर-ब्रंट की 77-77 रनों की पारी और कप्तान हरमनप्रीत कौर की 36 रनों की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। बाद में गुजरात की पारी के दौरान वेस्टइंडीज की कप्तान ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से कमाल दिखाया और तीन विकेट चटकाए और गुजरात की टीम को 19.2 ओवर में 166 रन पर ढेर कर दिया।
उन्हें अमेलिया केर का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने दो विकेट चटकाए। इसके अलावा नैट और शबनम इस्माइल को भी सफलता मिली। अब मुंबई इंडियंस शनिवार को डीसी के खिलाफ फाइनल में खिताबी मुकाबले में खेलेगी।
मुंबई को शबनम ने पहले ही ओवर में पहली सफलता दिलाई। उन्होंने बेथ मूनी को हेली के हाथों पहली स्लिप पर कैच आउट कराया। हरलीन देओल और डेनियल गिब्सन ने साझेदारी में पांच चौके लगाए। हालांकि, संस्कृति गुप्ता और यास्तिका भाटिया ने मिलकर हरलीन को रन आउट किया।
हेली ने एशी गार्डनर को आठ रन पर आउट करके गुजरात की मुश्किलें बढ़ा दीं। डेनियल और फोबे लिचफील्ड ने कुछ बाउंड्री लगाई, लेकिन इससे जरूरी रन रेट लगातार बढ़ रहा था।
डीप मिड-विकेट से अमनजोत कौर के दमदार थ्रो पर डेनियल (34) रन आउट हो गईं। फोबे भी अमेलिया की गुगली को चूक गईं और 31 रन पर स्टंप हो गईं। गफलत के कारण काशवी गौतम के रन आउट होने के बाद, भारती फुलमाली और सिमरन शेख ने लगातार बाउंड्री लगाकर इस मुश्किल घड़ी को टालने की कोशिश की, लेकिन हेली ने उनका ऑफ-स्टंप उड़ा दिया।
इसके बाद, अमेलिया, नैट और हेली ने एक-एक विकेट लिया और मुंबई को दूसरी बार फाइनल में जगह दिलाई।
संक्षिप्त स्कोर:
मुंबई इंडियंस : 20 ओवर में 213/4 (नैट साइवर-ब्रंट 77, हेली मैथ्यूज 77; डेनियल गिब्सन 2-40, काशवी गौतम 1-30)
गुजरात जायंट्स : 19.2 ओवर में 166 (डेनियल गिब्सन 34, फोबे लिचफील्ड 31; हेली मैथ्यूज 3-31, अमेलिया केर 2-28)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   14 March 2025 1:59 AM IST