राजनीति: चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में फिर एक बार महाराष्ट्र में ‘महायुति’ की सरकार

चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में फिर एक बार महाराष्ट्र में ‘महायुति’ की सरकार
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है। अब 23 नवंबर का सभी दलों को इंतजार है जब भारतीय चुनाव आयोग परिणाम घोषित करेगा।

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है। अब 23 नवंबर का सभी दलों को इंतजार है जब भारतीय चुनाव आयोग परिणाम घोषित करेगा।

72 घंटे पहले बुधवार शाम महाराष्ट्र चुनाव को लेकर एग्जिट पोल भी आने लगे हैं। चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है। यानी की इस एग्जिट पोल के अनुसार, एक बार फिर यहां पर डबल इंजन की सरकार बन सकती है। एग्जिट पोल में दिए डाटा के अनुसार, महायुति को 152 से 160 सीटें मिल सकती है। इसमें भाजपा को 90 सीट, एकनाथ शिंदे (शिवसेना) को 48 सीट, अजीत पवार (एनसीपी) को 22 सीट व अन्य को 2 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।

इस एग्जिट पोल के अनुसार, महाविकास अघाड़ी को 130 से 138 सीट मिलने की संभावना जताई गई है। इसमें कांग्रेस को 63 सीट, उद्धव ठाकरे (शिवसेना) को 35 सीट, एनसीपी (शरद पवार) 40 सीट मिलने का अनुमान है। वहीं इसमें अन्य के खाते में 6 से 8 सीटें जाने का अनुमान लगाया गया है।

बताते चलें कि यह एग्जिट पोल है। यह सिर्फ एक अनुमान है जिसके आधार पर संभावना जताई जा रही है कि परिणाम ऐसे हो सकते हैं। लेकिन, इसका अर्थ यह नहीं है कि एग्जिट पोल ही परिणाम हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि एग्जिट पोल के आने के बाद से जहां महायुति में शामिल दलों में खुशी है। वहीं, महाविकास अघाड़ी 23 नंवबर का इंतजार करेगी जब चुनाव आयोग परिणामों की घोषणा करेगा।

हालांकि, यहां यह भी समझने वाली बात है कि एग्जिट पोल हाल के चुनावों में गलत साबित हुए हैं। लोकसभा चुनाव 2024 इसका सटीक उदाहरण है। लोकसभा चुनाव के दौरान एक तरफ सभी एग्जिट पोल में भाजपा को 400 पार सीट मिलने की संभावना जताई गई थी। लेकिन, जब परिणाम घोषित हुए तो भाजपा 300 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। ऐसा ही कुछ हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भी देखने को मिला। यहां पर एग्जिट पोल में कांग्रेस की सरकार बनती दिखी। लेकिन, जब परिणाम घोषित किए गए तो भाजपा की सरकार बनी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 Nov 2024 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story