राजनीति: मेदिनीपुर में सांसद जून मालिया ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को सजा दिलाने की मांग

मेदिनीपुर में सांसद जून मालिया ने निकाला कैंडल मार्च, दोषियों को सजा दिलाने की मांग
कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या को लेकर देश भर में प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में तृणमूल कांग्रेस की सांसद जून मालिया ने घटना के विरोध में मोमबत्ती लेकर शांति मार्च निकाला।

मेदिनीपुर, 20 अगस्त (आईएएनएस)। कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या को लेकर देश भर में प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में तृणमूल कांग्रेस की सांसद जून मालिया ने घटना के विरोध में मोमबत्ती लेकर शांति मार्च निकाला।

तृणमूल नेता ने कहा कि अगले सत्र में संसद में सभी सांसदों को इस घटना पर प्रस्ताव लाना चाहिए। इसके अलावा, कानून को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने दोषियों को सजा दिलाने की मांग की।

बता दें कि ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में आए दिन देश भर में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं ने घटना में शामिल आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है।

डॉक्टरों के विरोध को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि स्वास्थ्य पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक समिति गठित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला था। वह अस्पताल में स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा थी और चेस्ट मेडिसिन विभाग में हाउस स्टाफ के रूप में भी काम कर रही थी। अस्पताल के कर्मचारियों ने आपातकालीन बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर उनका शव देखा था।

इस मामले में अब सीबीआई जांच कर रही है। प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो आरोपियों को फांसी की सजा दी जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Aug 2024 6:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story