राजनीति: ग्वालियर की जेसी मिल के मजदूरों की देनदारियों का जल्द होगा निपटारा मोहन यादव
ग्वालियर, 11 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की ग्वालियर स्थित जेसी मिल के मजदूरों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने ऐलान किया है कि जिन मजदूरों की देनदारियां लंबित हैं, उनका जल्द निपटारा होगा।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव सोमवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान बंद पड़ी जेसी मिल पहुंचे। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मिल का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो चार वर्ग गरीब, महिला, युवा, किसान बताए हैंं, उसी भावना से हमारी सरकार इन चारों वर्गों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखे हुए है। हमने तय किया था कि मजदूरों के हित में हमारा निर्णय होना चाहिए, उस दिशा में हम काम कर रहे हैं। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कॉन्क्लेव हो रही है, गरीबों, महिलाओं और अन्य को रोजगार दिलाने के लिए नए-नए उद्योग लगवाना हमारी प्राथमिकता है।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए डाॅ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता है कि जो उद्योग कुछ कारणों से वर्षों पहले बंद हो चुके हैंं, और मजदूरों की देनदारियां लंबित है, हमारी सरकार ने मजदूरों की देनदारियों को चुकाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इन्हें लंबे समय तक लंबित नहीं रखा जा सकता और मजदूरों को रास्ते में नहीं छोड़ा जा सकता। जेसी मिल के मजदूर उम्मीद लगाए हैं। सरकार मिल की जमीन का उपयोग विकास के लिए करेगी।
जेसी मिल के मजदूरों की लंबे अरसे से देनदारी लंबित है। इस मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही मजदूरों की बकाया देनदारी चुकाई जाएगी। न्यायालय ने 1988 में जेसी मिल को अधिकारिक रूप से बंद घोषित किया था, उस समय 8037 कर्मचारी मिल में कार्यरत थे। 6000 कर्मचारियों की 135 करोड़ की देनदारी बकाया है। 500 से अधिक मजदूरों ने भुगतान के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।
राज्य में बंद पड़ी मिलों के मजदूरों के संदर्भ में सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हुकुमचंद मिल के संदर्भ में सरकार ने निर्णय लिया। अब सज्जन मिल के संदर्भ में जल्द निर्णय होगा। इसी तरह अन्य मामलों में भी निर्णय होंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Nov 2024 2:14 PM IST