राजनीति: हिमाचल में विभिन्न स्थानों पर बादल फटने से 50 से अधिक लोग लापता, दो के शव बरामद
शिमला, 1 अगस्त (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला और कुल्लू जिलों में गुरुवार तड़के बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। कुल 50 लोग लापता हैं जबकि दो अन्य के शव बरामद किये गये हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं मीडिया को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा, "एनडीआरएफ, एसडीआरफ के साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। सुबह से रेवेन्यू मंत्री मेरे साथ संपर्क में है। 50 लोग लापता हैं और दो के शव बरामद हुए हैं। अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक हुई है। सभी को दिशा निर्देश दे दिया गया है। अगले 36 घंटे में अधिक बारिश होने की संभावना है।"
उन्होंने लोगों से नदी-नालों के करीब न जाने और फिलहाल सुरक्षित स्थानों पर ही रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि वायु सेना और सेना को तैयार रहने के लिए कहा गया है।
सीएस सुक्खू ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनकी बात हुई है। उन्होंने मदद करने का आश्वासन दिया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी बात हुई है। सभी प्रदेश की स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
हिमाचल में आए आपदा के इस कहर से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बचाव एवं राहत कार्य में जुटी हुई है। प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं। बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी भी मौजूद रहे।
शिमला की रामपुर तहसील, मंडी जिले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोग लापता हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, होम गार्ड और दमकल की टीमें राहत, खोज एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य सुचारू रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं। मुख्यमंत्री राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
--आईएएनएस
डीकेएम/एकेजे
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 Aug 2024 1:57 PM IST