अपराध: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर एमएलसी सुनील सिंह और पप्पू यादव ने सरकार को घेरा

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर एमएलसी सुनील सिंह और पप्पू यादव ने सरकार को घेरा
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा है कि बिहार की कानून व्यवस्था बिगड़ती चली जा रही है। कभी भी किसी की हत्या हो सकती है। कहीं भी कानून व्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण नहीं है।

दरभंगा (बिहार), 16 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर राजद एमएलसी सुनील सिंह ने कहा है कि बिहार की कानून व्यवस्था बिगड़ती चली जा रही है। कभी भी किसी की हत्या हो सकती है। कहीं भी कानून व्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि मुकेश सहनी के पिता ही हत्या निंदनीय है। यह घटना ह्रदय विदारक घटना है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि कल दो बच्चों की हत्या हुई। पटना में दिन दहाड़े मर्डर हो रहा है। लगभग पूरे बिहार में दहशत है। मुकेश सहनी से सुबह मेरी बात हुई। यह घटना बहुत दुखद है, जब किसी का बेटा, बहन और पिता सुरक्षित नहीं है तो क्या कानून व्यवस्था है।

उन्होंने आगे कहा कि मुजफ्फरपुर में 100 से अधिक बच्चियों के साथ नौकरी के नाम पर शारीरिक शोषण किया गया। उस पर कोई कार्रवाई और गिरफ्तारी नहीं हुई।

नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि सुशासन की सरकार का इकबाल लगातार हो रहा है। नीतीश कुमार की सरकार से खुद का इकबाल खत्म हो गया है। उन्होंने आगे कहा कि लगातार अपराधी और माफिया ड्रग्स और शराब की तस्करी कर रहे हैं। इस तस्करी में दोनों गठबंधन दल के लोकल नेता शामिल हैं। बिहार के भीतर थाने के लोग शराब बेचकर पैसे कमा रहे हैं।

ड्रग्स तस्करों पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार ड्रग्स की गिरफ्त में हैं। मुख्यमंत्री से मिलकर तस्करों के नाम की लिस्ट दूंगा और कहूंगा कि परिवार बर्बाद हो रहा है। बिहार के भीतर लड़कियों का शोषण बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर अविलंब गिरफ्तारी हो। और जो पदाधिकारी इस मामले में शामिल हैं, उसको निलंबित किया जाए।

बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी है। मंगलवार की सुबह उनका क्षत-विक्षत शव दरभंगा के बिरौल स्थित उनके आवास से बरामद हुआ।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जीतन सहनी के शव पर जख्म के कई निशान हैं। घर का सामान भी बिखरा पड़ा है।

मुकेश सहनी मुंबई से पटना पहुंच गए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   16 July 2024 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story