व्यापार: फेड ने दरों में की कटौती तो भारतीय शेयर बाजार में आएगा और उछाल

फेड ने दरों में की कटौती तो भारतीय शेयर बाजार में आएगा और उछाल
अमेरिका के केंद्रीय बैंक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत दरों को लेकर होने वाली दो दिवसीय बैठक मंगलवार से शुरू हो रही है। फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में नीतिगत दरें 23 साल के उच्चतम स्तर पर हैं। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के फैसले का प्रभाव भारत सहित पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर पड़ेगा।

नई दिल्ली, 17 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के केंद्रीय बैंक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत दरों को लेकर होने वाली दो दिवसीय बैठक मंगलवार से शुरू हो रही है। फिलहाल दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में नीतिगत दरें 23 साल के उच्चतम स्तर पर हैं। फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) के फैसले का प्रभाव भारत सहित पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर पड़ेगा।

इस समय फेड की दरें 5.25 प्रतिशत से 5.5 प्रतिशत के बीच हैं, जो 23 साल में सबसे अधिक है। एफओएमसी के अधिकारियों ने पिछले दिनों संकेत दिए हैं कि वे ब्याज दरों में कटौती कर कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो पहले से ही रोज नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हो रहे भारतीय शेयर बाजारों में और तेजी आ सकती है।

दरअसल, फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती का मतलब है, अमेरिका में सरकारी बॉन्डों पर भी ब्याज दरों में कमी। इससे निवेशक अपना पैसा बॉन्ड में लगाने की बजाय शेयर बाजार में थोड़ा और जोखिम उठाना पसंद करेंगे, और भारतीय शेयर बाजार निवेशकों की पहली पसंद बने हुए हैं।

अभी यूरोपीय केंद्रीय बैंक के नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजार में वैसे ही तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को बीएसई का सेंसेक्स 90.88 अंक की बढ़त में 83,079.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 83,184.34 अंक के सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक भी पहुंचा था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 25,441.65 अंक को छूने के बाद 34.80 अंक की बढ़त में 25,418.55 अंक पर बंद हुआ।

फेड के ब्याज दरों में कटौती की स्थिति में विदेशी निवेशक भारतीय बाजार में अपना निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। सितंबर में अब तक एफपीआई भारतीय पूंजी बाजार में 2,22,533 करोड़ रुपए का निवेश कर चुके हैं।

फेडरल रिजर्व की दो दिन की बैठक बुधवार को समाप्त हो रही है। फेड के फैसले का असर भारतीय बाजार में गुरुवार को दिखेगा। देखने वाली बात यह है कि ब्याज दरों में कितनी कटौती होती है। यदि फेड ने वास्तव में दरें घटाई तो भारतीय रिजर्व बैंक पर भी अक्टूबर में ब्याज दरों में कटौती का दबाव होगा, जिसकी मांग बाजार लंबे समय से कर रहा है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Sept 2024 5:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story