अपराध: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के मुकदमे के दौरान कोर्ट के पास आत्मदाह के बाद शख्स की मौत
न्यूयॉर्क, 20 अप्रैल (आईएएनएस/डीपीए)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे के दौरान न्यूयॉर्क में कोर्टहाउस के सामने एक पार्क में आत्मदाह करने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फ्लोरिडा निवासी शख्स पार्क के चारों ओर षड्यंत्र के सिद्धांतों वाले पर्चे फेंक रहा था।
न्यूयॉर्क टाइम्स और सीएनएन सहित विभिन्न मीडिया आउटलेट्स के अनुसार, उस शख्स ने अपने ऊपर तरल पदार्थ डाला और आग लगा ली।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आसपास खड़े लोग चिल्लाए और आग बुझाने की कोशिश की। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सहयोग से आग बुझाई गई।
एनबीसी ने पुलिस के हवालेे से बताया कि अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
यह घटना कलेक्ट पॉन्ड पार्क में हुई। यह उस कोर्टहाउस के ठीक सामने है, जहां वर्तमान में ट्रम्प पर आपराधिक मुकदमा चल रहा है।
उस शख्स ने आत्मदाह क्यों किया, यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
--आईएएनएस/डीपीए
सीबीटी/
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 April 2024 3:24 PM IST