बॉलीवुड: ‘हृदयपूर्वम’ में सत्यन एंतिकाड और मोहनलाल के साथ नजर आएंगी मालविका, बोलीं- ‘ये सपना सच होने जैसा’

‘हृदयपूर्वम’ में सत्यन एंतिकाड और मोहनलाल के साथ नजर आएंगी मालविका, बोलीं- ‘ये सपना सच होने जैसा’
अभिनेत्री मालविका मोहनन की ‘हृदयपूर्वम’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के सेट से पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने इसे अपने करियर के अब तक के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक बताया। मालविका ने यह भी कहा कि मोहनलाल और सत्यन एंतिकाड के साथ काम करना ‘सपना सच होने’ जैसा है।

मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री मालविका मोहनन की ‘हृदयपूर्वम’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के सेट से पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने इसे अपने करियर के अब तक के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक बताया। मालविका ने यह भी कहा कि मोहनलाल और सत्यन एंतिकाड के साथ काम करना ‘सपना सच होने’ जैसा है।

इंस्टाग्राम पर पर्दे के पीछे की तस्वीरों को अभिनेत्री ने खूबसूरत कैप्शन से सजाया। उन्होंने लिखा, “मैं इस दिन को अपने करियर के अब तक के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक कहूंगी। मलयालम सिनेमा के इन दो आइकन, सत्यन एंतिकाड सर और मोहनलाल सर के साथ हाथ मिलाना किसी सपने के सच होने से कम नहीं है।”

मालविका ने बताया कि वह बचपन से ही मोहनलाल और सत्यन की फिल्में देखती आई हैं। उन्होंने लिखा, “उन दोनों की फिल्में देखते हुए मैं बड़ी हुई हूं, जिनमें से ज्यादातर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की कल्ट क्लासिक हैं, सिनेमा और इसके शिल्प के बारे में मेरे नजरिए को इन्होंने ही आकार दिया है।”

अपकमिंग फिल्म ‘ह्रदयपूर्वम’ का उल्लेख करते हुए मालविका ने उसके सफर पर भी बात की। उन्होंने लिखा, “मैं ‘हृदयपूर्वम’ की खूबसूरत यात्रा पर निकल पड़ी हूं, यह एक खूबसूरत, सुखद जीवन के कुछ अंशों को दिखाती कहानी है, जिसमें दो अजनबी अपनी जिंदगी के एक अनोखे और दिलचस्प मोड़ पर मिलते हैं। मैं यह देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती कि यह यात्रा कैसे आगे बढ़ती है। यह फिल्म कई खूबसूरत किस्सों और यादों से जुड़ी है, जो मुझे कई अच्छी चीजें सिखाएगी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं और भी कई यादें बनाने जा रही हूं।”

पोस्ट के अंत में मालविका ने फिल्म निर्माता अनूप सत्यन और अखिल सत्यन के समर्थन के लिए भी धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “सपोर्ट और प्यार के तौर पर मेरे पिलर बनने के लिए अखिल और अनूप, आप दोनों का धन्यवाद। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने इन दोनों के रूप में अच्छे दोस्त पा लिए हैं, जो आज के समय में बहुत मुश्किल से मिलते हैं।”

‘ह्रदयपूर्वम’ के अलावा मालविका के पास ‘द राजा साब’ फिल्म भी है, जिसमें उनके साथ अभिनेता प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। मालविका अभिनेता कार्थी के साथ ‘सरदार 2’ में भी काम करती दिखेंगी।

'हृदयपूर्वम' में मालविका मोहनन, मोहनलाल के साथ अभिनेत्री संगीता माधवन नायर, संगीत प्रताप, सिद्दीकी और जनार्दन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 Feb 2025 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story