राष्ट्रीय: महाराष्ट्र बिना अनुमति के कांग्रेस नेता साजिद खान पठान के समर्थकों ने निकाला विजयी जुलूस, हुआ हंगामा
मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के अकोला में कांग्रेस प्रत्याशी साजिद खान पठान को विधानसभा चुनाव में मिली विजय के बाद उनके समर्थकों ने सोमवार को प्रशासन की अनुमति के बगैर विजयी जुलूस निकालने का फैसला किया। जिसका पुलिस ने विरोध किया। इस दौरान पुलिस और समर्थकों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो हाथापाई में तब्दील हो गई। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए बल का प्रयोग किया।
इस बीच, कई लोग पुलिस पर भी हमला करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, पुलिस ने काफी सूझबूझ का सहारा लेते हुए स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया। फिलहाल, मौके पर स्थिति संतुलित है। लेकिन, पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। अभी अन्य लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित कर गिरफ्तार करने का सिलसिला जारी है। पुलिस की तरफ से स्पष्ट कहा गया है कि विजयी जुलूस की आड़ में हिंसा करने वाले उपद्रवियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। हम मौके पर शांति व्यवस्था चाहते हैं, ना की किसी भी प्रकार का हुड़दंग।
उल्लेखनीय है कि अकोला पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस नेता साजिद खान पठान ने भाजपा के विजय अग्रवाल को 1,283 वोटों से पराजित किया था। इसी खुशी में उनके समर्थक सोमवार को सड़क पर विजयी जुलूस निकालना चाहते थे। लेकिन, प्रशासन की तरफ से इसकी अनुमति नहीं मिली थी।
वहीं, बात अगर महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो महायुति गठबंधन ने प्रदेश की कुल 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि महाविकास अघाड़ी को 40 सीटों पर ही जीत मिली।
विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को मिली करारी हार को लेकर प्रदेश में चिंतन-मंथन का सिलसिला शुरू हो चुका है। जिसमें यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर प्रदेश में महाविकास अघाड़ी की इस दुर्गति के पीछे की वजह क्या रही।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Nov 2024 2:35 PM IST