स्वास्थ्य/चिकित्सा: धूम्रपान फ्लू इंफेक्शन को बनाता है और गंभीर शोध

धूम्रपान फ्लू इंफेक्शन को बनाता है और गंभीर शोध
एक शोध में यह बात सामने आई है कि सिगरेट पीने से गले के माइक्रोबायोटा में परिवर्तन हो सकता है। इसके साथ ही इससे वायरल इन्फेक्शन इन्फ्लूएंजा और खतरनाक रूप ले सकता है।

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। एक शोध में यह बात सामने आई है कि सिगरेट पीने से गले के माइक्रोबायोटा में परिवर्तन हो सकता है। इसके साथ ही इससे वायरल इन्फेक्शन इन्फ्लूएंजा और खतरनाक रूप ले सकता है।

धूम्रपान को लंबे समय से सेहत के लिए नुकसानदेह माना जाता रहा है। यह सेहत को नुकसान पहुंंचाने के साथ क्रोनिक पल्मोनरी डिजीज का कारण बनता है और इन्फ्लूएंजा के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों का कारण बनता है।

हाल ही में वैज्ञानिकों ने सिगरेट के धुएं और ऑरोफरीन्जियल माइक्रोबायोटा की संरचना में आए विकार के बीच के संबंधों का अध्ययन किया। हालांकि इनके बीच का संबंध स्पष्ट नहीं हो पाया।

तालू, गले का पिछला और अगला भाग, टॉन्सिल और जीभ का पिछला हिस्सा ऑरोफरीनक्स बनाते हैं।

इन संबंधों का पता लगाने के लिए स्विटजरलैंड स्थित बर्न विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने चूहों पर अध्ययन किया। उन्होंने अपने शोध में पाया कि सिगरेट के लगातार संपर्क में आने से चूहों की आंत और ऑरोफरीन्जियल माइक्रोबायोटा में बदलाव आ रहा था।

विश्वविद्यालय के संक्रामक रोग संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर मार्कस हिल्टी ने कहा कि अकेले धूम्रपान से ही सांस संबंधी दिक्कतें नहीं होती हैं।

हिल्टी ने कहा, "धूम्रपान करने वाले का माइक्रोबायोटा श्वसन रोग और/या संक्रमण को भी प्रभावित कर सकता है। ''

अध्ययन में टीम ने चूहों को सिगरेट के धुंए के संपर्क में रखा और फिर उन्हें स्मोक एक्सपोज्ड (संपर्क में आने वाले) चूहों (नियंत्रण) और रोगाणु मुक्त चूहों के साथ रखा गया।

अमेरिकन सोसायटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी की पत्रिका एमसिस्टम्स में इसका परिणाम प्रकाशित हुआ। जिसमें पता चला कि जर्म फ्री चूहों पर भी धुंए का असर पड़ता है। इन चूहों को धुंए से निकले बैक्टिरिया के संपर्क में लाया गया।

टीम फिर इन चूहों को इन्फ्लूएंजा ए वायरस के संपर्क में लेकर आई और इन चूहों पर पैनी नजर बनाए रखी।

शोधकर्ताओं ने पाया कि किसी भी संक्रमण से मुक्त चूहे जिनमें धूम्रपान के संपर्क में आए चूहों के साथ रखा गया उनमें गंभीर लक्षण देखे गए। ये उनके घटे वजन से पता चला।

इसके अलावा, वायरस संक्रमण ऑरोफरीन्जियल माइक्रोबायोटा संरचना में पर्याप्त परिवर्तनों से जुड़ा था। संक्रमण के बाद 4 से लेकर 8 दिनों के दौरान परिवर्तन विशेष रूप से दिखाई दिए।

हिल्टी ने चिकित्सकों से आग्रह किया कि वे सिगरेट के कारण माइक्रोबायोटा में होने वाले विकार को वायरल संक्रमण के दौरान संभवतः एक महत्वपूर्ण कारक मानें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Nov 2024 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story