राजनीति: दिल्ली में बढ़ते अपराध को लेकर सौरभ भारद्वाज ने बोला बीजेपी पर हमला
नई दिल्ली, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह एक के बाद एक लगातार दो वारदातें हुईं। इसके बाद दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि अब आपसे दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था नहीं संभलती है। इसी कड़ी में अब दिल्ली सरकार के मंत्री और "आप" के दूसरे नेताओं ने बीजेपी और दिल्ली पुलिस पर हमला बोलना शुरू कर दिया है।
दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि दिल्ली के अंदर चाहे व्यापारी हो, माताएं हों, बुजुर्ग हो, बहने हों, सभी दहशत में जी रहे हैं। बच्चे जब घर से बाहर जाते हैं और सही समय पर बाहर से घर नहीं आते, तो मां सोचती है पता नहीं क्या हादसा हो गया होगा। दिल्ली में गैंगवॉर, गैंगस्टर के द्वारा मांगे जाने वाली फिरौतियां, और उनको न देने के बाद व्यापारियों के दुकानों, मकानों और गोदामों पर फायरिंग आम बात हो चुकी है।
सौरभ भारद्वाज ने शनिवार सुबह दिल्ली में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा है कि एक नॉर्मल से बर्तन व्यापारी सुनील जैन पर मॉर्निंग वॉक से लौटने के दौरान आठ राउंड फायरिंग की गई, इससे उनकी मौत हो गई। दूसरी घटना का जिक्र करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज से कुछ दिन पहले जिस गोविंदपुरी में एक कांस्टेबल की हत्या की गई थी, वहीं पर आज दो भाइयों पर भी हमला किया गया। इनमें से एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है और बचती नजर आ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि आज से 10 साल पहले दिल्ली की जनता ने दो अलग-अलग पार्टियों को दो अलग-अलग जिम्मेदारियां दी थी। इनमें अरविंद केजरीवाल को पानी बिजली, सड़क समेत अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई थी, जो उन्होंने बखूबी निभाई। वहींं दूसरी तरफ बीजेपी को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी थी, इसमें भाजपा पूरी तरीके से फेल होती दिखाई दे रही है।
--आईएएनएस
पीकेटी/सीबीटी
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Dec 2024 2:06 PM IST