खेल: 'म्हारी छोरियां छोरों से कम है के', हरियाणा की बेटियां ओलंपिक में सब पर हावी
झज्जर, 30 जुलाई (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक में भारत के खाते में दो मेडल आ चुके हैं। हरियाणा की लड़कियों की गूंज पेरिस ओलंपिक में सुनाई दे रही है, मनु भाकर के बाद सोनीपत के गांव गुमड़ की रहने वाली किरण पहल से देश को 400 मीटर रेस में पदक की उम्मीद है, अगर किरण पदक लाने में कामयाब हुई तो वो ऐसी पहली महिला एथलेटिक्स खिलाड़ी बन जाएंगी, जिन्होंने इस इवेंट में देश के लिए पदक जीता होगा।
किरण के लिए एक छोटे से गांव से निकल ओलंपिक तक का सफर तय करना आसान नहीं था। उनकी कहानी काफी संघर्षों से भरी हुई है। एक समय ऐसा था जब वो दौड़ करने के जूते से लेकर खाने तक के पैसे भी दादी की पेंशन से लेती थी, लेकिन अब परिवार का नाम रोशन करने के लिए पेरिस ओलंपिक में दौड़ लगाने के लिए तैयार किरण ने अपनी कड़ी मेहनत से अपनी किस्मत बदली है।
हरियाणा को पहलवानों और खिलाड़ियों की धरती कहा जाता है। पेरिस ओलंपिक में भी भारत की पदक तालिका का खाता हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने खोला तो हरियाणा के कई ऐसे खिलाड़ी अभी भी पेरिस की धरती पर मौजूद है जो देश के लिए पदक लाने का दम रखते हैं।
400 मीटर रेस में सोनीपत के गांव गुमड़ की रहने वाली 24 साल की किरण पहल देश के लिए पदक जीतने का भरोसा लिए पेरिस की धरती पर मौजूद है। गांव गूमड़ के रहने वाले ओमप्रकाश ने ये सपना संजोया था कि उनका बेटा या बेटी देश के लिए ओलंपिक का मेडल जीते और अब उनके इस सपने को पूरा करने के लिए किरण कड़ी मेहनत कर रही हैं।
शुरुआती दौर में किरण के परिवार वालों को उनके गांव वालों के खूब ताने सुनने पड़े। हर कोई उनसे यही कहता था कि बेटी है घर पर रखो। किरण के लिए सबसे मुश्किल घड़ी तब आई जब साल 2022 में उनके पिता की बीमारी के कारण मौत हो गई। हालांकि, किरण ने अपने पिता की मौत के बाद अपनी तैयारी और जोर शोर से शुरू की ताकि वह अपने पिता का सपना पूरा कर सके और आज नतीजा ये है कि वह पेरिस की धरती पर मौजूद हैं और देश के लिए मेडल लाने के लिए पसीना बहा रही हैं।
किरण के भाई रविंद्र ने बताया, "जब किरण पांचवी क्लास में थी, उसने तभी से खेलना शुरू किया। गांव वाले रिश्तेदार का थोड़ा प्रेशर था कि लड़की को बाहर मत भेजा। हमें मजबूरी में कई बार किरण को रोकना भी पड़ा था लेकिन उसने हार नहीं मानी और अपने जुनून के आगे किसी की नहीं सोची। वो हमारे पिता के सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।''
किरण भारतीय रेलवे में कर्मचारी है। उसने रोहतक में देश के लिए मेडल लाने के लिए खूब पसीना बहाया है। पूरे देश को पहली बार किसी महिला एथलीट से पदक की उम्मीद है तो वह किरण पहल से है। उनके परिवार समेत पूरे देश की यही उम्मीद है कि किरण देश के लिए पदक लाए और देश का नाम रोशन करे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2024 4:15 PM IST