राष्ट्रीय: ठंड से बचने के लिए जलाई गैस की भट्टी, पिता और 3 माह के बच्चे की मौत, मां अस्पताल में भर्ती
नोएडा, 26 जनवरी (आईएएनएस)। कड़ाके की पड़ रही ठंड से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं और इसी में कई हादसे ऐसे हो रहे हैं, जिसमें लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कुछ ऐसा ही हादसा नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में हुआ।
जहां गुरुवार रात तेज ठंड से बचने के लिए एक व्यक्ति ने अपने घर में गैस की भट्टी जलाई और सो गया। भट्टी से निकलने वाले धुएं से दम घुटने के कारण उसकी और उसके तीन माह के बच्चे की मौत हो गई। जबकि, उसकी पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के अंतर्गत शंभू (35), अपनी पत्नी (30), तीन माह के बच्चे के साथ छिजारसी कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। वह सिलाई का काम करते थे। गुरुवार रात में गैस की भट्टी जलाने के कारण दम घुटने से शंभू और बच्चे की मृत्यु हो गई है। जबकि, पत्नि एसजेएम हॉस्पिटल छिजारसी में एडमिट है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि घर में जलाई गई भट्टी के कारण ही हादसा हुआ है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   26 Jan 2024 9:29 PM IST