दुर्घटना: वायनाड जाते वक्त सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज
मंजेरी (केरल), 31 जुलाई (आईएएनएस)। केरल में मंजेरी शहर के मलप्पुरम में प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री वीणा जॉर्ज एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं।
दुर्घटना की वजह मंत्री की गाड़ी का एक स्कूटी से टकराना बताया जा रहा है। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि मंत्री वीणा जॉर्ज को भी हल्की चोटें आई हैं।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचित किया। जिसके बाद घायलों को मंजेरी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। मंत्री वीणा जॉर्ज व स्कूटी चालक की स्थिति सामान्य है। दुर्घटना के समय वह वायनाड जा रही थीं।
केरल सरकार की मंत्री वीणा जॉर्ज की सड़क दुर्घटना के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में मंत्री की गाड़ी आगे और पीछे दोनों तरफ से टूटी दिखाई पड़ रही है, जबकि स्कूटी टूट कर दीवार के ऊपर खड़ी दिख रही है। इन चित्रों में घटना के गंभीर होने का साफ पता चलता है।
बता दें, राजनीति में आने से पहले वह एक पत्रकार थीं, जिन्होंने प्रमुख मलयालम समाचार चैनलों के काम किया था। इसके बाद उन्होंने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। वह फिलहाल केरल विधानसभा में अरनमुला निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 July 2024 10:05 AM IST