बॉलीवुड: जैवलिन थ्रो में सिल्वर जीतने पर करीना समेत तमाम सेलेब्स बोले, 'शाबाश नीरज!'

जैवलिन थ्रो में सिल्वर जीतने पर करीना समेत तमाम सेलेब्स बोले, शाबाश नीरज!
पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता, तीन साल पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर करीना कपूर खान, ट्विंकल खन्ना, रकुल प्रीत सिंह और आयुष्मान खुराना समेत कई सितारों ने उन्हें बधाई दी।

मुंबई, 9 अगस्त (आईएएनएस)। पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता, तीन साल पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर करीना कपूर खान, ट्विंकल खन्ना, रकुल प्रीत सिंह और आयुष्मान खुराना समेत कई सितारों ने उन्हें बधाई दी।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना ने नीरज की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "चैंपियन," इसके बाद उन्होंने रेनबो और स्टार इमोजी शेयर किए।

ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अपनी डिजिटल मीडिया कंपनी ट्वीक इंडिया का एक आर्टिकल भी शेयर किया, जिसे अब गुड ग्लैम ग्रुप ने अधिग्रहित कर लिया है। हेडलाइन में लिखा था, "नीरज चोपड़ा ओलंपिक 2024 में भारत के लिए पहला सिल्वर मेडल लेकर आए।"

रकुल प्रीत ने कहा, ''वाह! नीरज, आपने फिर से कर दिखाया। आपको अपना दूसरा ओलंपिक मेडल हासिल करने के लिए बधाई। भारत गर्व से झूम रहा है।''

आयुष्मान ने भारतीय ध्वज पकड़े हुए नीरज की एक तस्वीर शेयर की और कहा: "भारत का चमकता सितारा... शाबाश नीरज।"

निमरत कौर ने लिखा, "चैंपियन. लीजेंड. भारत का गौरव!!"

पेरिस ओलंपिक के फाइनल में 89.45 मीटर के स्कोर के साथ नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि 92.97 मीटर स्कोर के साथ पाकिस्तान के अरशद नदीम गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 Aug 2024 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story