टेलीविजन: मानसून के चलते बीमार पड़े करण ठक्कर, शेयर की दवाइयों की तस्वीर

मानसून के चलते बीमार पड़े करण ठक्कर, शेयर की दवाइयों की तस्वीर
'स्पेशल ओपीएस' और 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मशहूर एक्टर करण ठक्कर की तबीयत खराब है।

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। 'स्पेशल ओपीएस' और 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मशहूर एक्टर करण ठक्कर की तबीयत खराब है।

एक्टर ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी दवाओं की एक तस्वीर पोस्ट कर हेल्थ अपडेट शेयर किया।

करण ने कैप्शन में लिखा, "सीजन की बधाई" और एक अपसेट इमोजी का भी इस्तेमाल किया।

एक्टर के लिए अब तक साल 2024 काफी अच्छा रहा है।

फरवरी में, उन्होंने एक मर्सिडीज-बेंज जीएलई एसयूवी खरीदी।

इसके बाद एक्टर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए बाली चले गए, जहां से उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की थीं।

एक्टर के बारे में बात करें तो, करण ठक्कर का जन्म 11 मई 1986 को मुंबई में हुआ। उन्होंने मॉडलिंग के साथ अपना करियर शुरू किया। वह एक फेयरनेस क्रीम के एड में भी नजर आई।

उन्होंने 2009 में 'लव ने मिला दी जोड़ी' से टीवी डेब्यू किया। इसमें उन्होंने समीर सक्सेना का किरदार निभाया। इसके बाद साल 2010 में वह 'रंग बदलती ओढ़नी' में शांतनु खंडेलवाल के रोल में नजर आए। लेकिन लोकप्रियता उन्हें 2011 में आए सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से मिली, जिसमें उन्होंने वीरेन सिंह का किरदार निभाया। इसी साल वह 'इस प्यार को क्या नाम दूं?' में भी दिखाई दिए।

साल 2012 में उन्होंने 'पुनर्विवाह' और 'तेरी मेरी प्रेम कहानियां' शो किया। साल 2013 में 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा', साल 2014 में 'झलक दिखला जा 7' में हिस्सा लिया, जिसमें वह रनरअप रहे। उन्होंने 'हल्ला बोल' को भी होस्ट किया। 'फराह की दावत' और इंडियाज गॉट टैलेंट में भी नजर आए।

साल 2015 में 'आवाज', 'स्ट्रिक्टली कम डांसिंग 13', 'सरोजिनी - एक नई पहल', 'आज की रात है जिंदगी' में दिखाई दिए। 2016 में 'झलक दिखला जा 9' में और 2017 में 'नच बलिए 8' में हिस्सा लिया।

2018 में वह 'बेपनाह', 'नागिन 3' और 'किचन चैंपियन 5' में दिखाई दिए।

उन्होंने कई वेब सीरीज में भी की, जिसमें 'स्पेशल ओपीएस', 'स्पेशल ओपीएस 1.5: द हिम्मत स्टोरी' और 'खाकी: द बिहार चैप्टर' शामिल है।

-आईएएनएस

पीके/केआर

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   20 July 2024 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story