राजनीति: कमल हासन नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, राज्यसभा भेजने की तैयारी
चेन्नई, 9 मार्च (आईएएनएस)। तमिल सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के अध्यक्ष कमल हासन आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
हालाँकि वह द्रमुक गठबंधन के स्टार प्रचारक होंगे, क्योंकि उनकी पार्टी औपचारिक रूप से गठबंधन में शामिल हो गई है।
द्रमुक के सूत्रों ने बताया कि कमल हासन को गठबंधन से राज्यसभा सीट दी जाएगी।
जानकारी के मुताबिक द्रमुक कमल हासन को कोयंबटूर लोकसभा सीट से मैदान में उतारने की इच्छुक थी, लेकिन माकपा इस बात पर अड़ी है कि वह कोयंबटूर सीट नहीं छोड़ेगी।
सूत्रों ने कहा कि द्रमुक ने अपने गठबंधन सहयोगी कांग्रेस से भी अपनी एक सीट एमएनएम के लिए छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन कांग्रेस ने अभिनेता से नेता बने कमल हासन को कांग्रेस के निशान पर चुनाव लड़ने के लिए कहा है।
सूत्रों ने कहा कि चूंकि कमल हासन का मुद्दा सुलझ गया है, इसलिए द्रमुक गठबंधन अब अगले कुछ दिनों में अपनी सीट-बंटवारे की कवायद पूरी कर सकेगा।
राजनीतिक विश्लेषक जॉर्ज अब्राहम ने आईएएनएस से कहा कि यह अच्छा फैसला है कि कमल हासन चुनाव लड़ने की बजाय स्टार प्रचारक बनेंगे।
अब्राहम ने कहा, “चुनाव प्रचार में वह द्रमुक के लिए कीमती होंगे।”
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 March 2024 3:06 PM IST